नर्मदापुरम/ बनखेड़ी(संतोष त्रिवेदी) शासकीय उत्कृष्ट टैगोर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनखेड़ी की छात्रा कुमारी कृतिका पटेल का राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में हुआ चयन हुआ है।ज्ञात हो बनखेड़ी से योग प्रतियोगिता में किसी का राज्य स्तरीय चयन पहली बार हुआ है सहायक संचालक विकास खंड शिक्षा अधिकारी बनखेड़ी श्रीमती सुनीता वाधवा के मार्गदर्शन में एवं योग् प्रशिक्षक राजकुमार पाली ब्लॉक प्रभारी के द्वारा सभी को योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है दिनांक 5 /9/2022 से8/9/ 2022 तक होने वाले प्रशिक्षण के लिए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कोच मैनेजर के रूप में राजकुमार पाली एवं रीना देवी ठाकुर का चयन हुआ है जिस पर नगर परिषद अध्यक्ष हरीश मालाणी प्राचार्य श्रीमती सुनीता वाधबा खेल संघ अध्यक्ष राजेश स्वामी खेल समन्वयक देवेंद्र उरहा, सचिन बाथरे रावतपुरा देवी प्रसाद यादव सेंट मैरी कॉन्वेंट कपिल मुनि पांडे नीरज बाथरे सरस्वती स्कूल अमूल्य प्रभात पटेल टैगोर स्कूल समस्त स्टाफ द्वारा शुभकामनाएं एवं बधाई प्रदान की गई। खेल संघ अध्यक्ष राजेश स्वामी ने बताया कि कोच मैनेजर बनखेड़ी से 4/9 /2022 को रवाना होंगे।
बनखेड़ी की छात्रा कुमारी कृतिका पटेल का राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में हुआ चयन
August 31, 2022
0