Type Here to Get Search Results !

Video

पश्चिम मध्य रेलवे मे हर माह होता है ज्ञानदीप संगोष्ठी का आयोजन, संगोष्ठी मे दिव्यांगजनों को प्रमोशन में समान अवसर पर हुई चर्चा


जबलपुर।  रेल प्रशासन द्वारा समय समय पर जारी की गई नई नीतियों सर्कुलर्स,आदि की अप-टू-डेट जानकारी रेलकर्मियों के साथ साझा करने के उद्देश्य से  महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता के निर्देश पर तथा प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी के नेतृत्व में हर महीने ज्ञानदीप संगोष्ठी का आयोजन पमरे मुख्यालय में किया जाता है। इस संगोष्ठी में तीनों मंडलों के अधिकारी, वैगन रिपेयर वर्कशॉप कोटा तथा कोच पुनर्निर्माण कारखाना भोपाल के कार्मिक विभाग से संबंधित अधिकारीगण एवं मुख्यालय के अधिकारी, पर्यवेक्षकगण, डीलिंग क्लर्क आदि शामिल होते हैं  तथा अपने अनुभवों को साझा करते हैं और समस्याओं का निराकरण भी करते हैं  31 अगस्त को पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय में कार्मिक विभाग तत्वाधान में ‘‘ज्ञानदीप संगोष्ठी‘‘ बेंचमार्क दिव्यागंजनों को भर्ती तथा पदोन्‍नति में मिलने वाले आरक्षण विषय पर आयोजित की गई। प्रमुख मुख्‍य कार्मिक अधिकारी  शंकर कुमार अलबेला ने इस अवसर पर अपने विचार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि पश्चिम मध्‍य रेलवे , दिव्‍यांगजन अधिकार अधिनियम तथा भारत सरकार एवं रेल मंत्रालय द्वारा इस विषय में जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करने के लिए कृत संकल्पित  है, जिससे कि शारीरिक अशक्‍तता की वजह से कोई भी व्‍यक्ति या कर्मचारी भर्ती अथवा पदोन्‍नति में समान अवसर से वंचित न हो व उसे अपने उन्‍नति के सम्‍यक अवसर प्राप्‍त हो सके। एक विकसित राष्ट्र अपने हर अंग की सुविधा के लिए सशक्त वातावरण बनाना चाहता है, और रेल्वे इस दिशा मे कार्यरत है। उपमुख्‍य कार्मिक अधिकारी लाल सिंह बैनाड़ा द्वारा भी अपने प्रस्‍तुतिकरण मेँ बेंचमार्क दिव्यागंजनों  हेतु आरक्षण नियमों की विस्‍तृत व्याख्या की गई। इसके अतिरिक्‍त सीधी भर्ती कोटा तथा पदोन्‍नति से भरे जाने वाले उन पदों की भी समीक्षा की गई जिन पर बेंचमार्क अशक्‍तता वाले कर्मचारियों को नियुक्ति अथवा पदोन्‍नति दी जा सकती है।संगोष्ठी में मुख्यालय, जबलपुर, भोपाल एवं कोटा के कार्मिक अधिकारियों ने वेबेक्स के माध्यम से अपना प्रस्तुतिकरण दिया। संगोष्ठी में मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन)  प्रभात, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी (राजपत्रित) सुश्री पूर्णिमा जैन, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी (औद्योगिक संबंध) अनिल कुमार तिवारी एवं मुख्यालय के कार्मिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.