नर्मदापुरम्। पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम् जोन श्रीमती दीपिका सूरी एव एएसपी अवधेश प्रताप सिंह की गरिमामय उपस्थिति में पुलिस लाइन रक्षित केन्द्र नर्मदापुरम में संचालित आरक्षक से प्रधान आरक्षक इंडक्शन कोर्स का समापन किया गया समापन विगत एक माह से चल रहे इंडक्शन कोर्स का समापन हुआ। आयोजित कार्यक्रम मे नर्मदापुरम जिले के सभी एसडीओपी, निरीक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ एएसपी अवधेश प्रताप सिंह के उद्बबोधन से हुआ ।इंडक्शन कोर्स के 31कार्य दिवस में प्रशिक्षण के दौरान आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत हुए पुलिस के 50 जवानों का दिनांक 29/08/22 को पेपर ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से कराया गया। जिसमें दो पेपर हुए , प्रथम पेपर थाना प्रबन्धन एवं द्वितीय पेपर पुलिस प्रशासन, संगठन एवं व्यवहार विषय पर लिया गया।प्रोजेक्टकार्य में अपराध विवेचना एवं जॉच विषय पर प्रोजेक्ट निर्माण कर मौखिक टेस्ट निरी.प्रवीण कुमार एवं निरी. सुरेखा निमोदा महिला थाना प्रभारी और एस आईi सुनील उइके द्वारा लिया गया।प्रशिक्षण में अपराध की विवेचना थाना प्रबंधन, योग, परेड पीटी ,ध्यान, साईबर क्राइम,साईबर फोरेंसिक, एफ एसएल,फिंगर प्रिंट,तथा अन्य विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। इन्डक्शन कोर्स में एसडीओपी पराग सैनी द्वारा क्राइम सीन , कमिश्नरी प्रणाली के बारे मे बताया । निरीक्षक हेमंत श्रीवास्तव, संतोष चौहान, पारुल श्रीवास्तव संजय चौकसे,सुरेश फरकले,सूबेदार सूरज जामरा एवं विनय अडलक सभी ने पुलिस की विवेचना और फील्ड के व्यावहारिक ज्ञान से अवगत कराया। सीसीटीएनएस का प्रशिक्षण ट्रेनर रंजीत गोखले ने दिया । प्रशिक्षण अवधि के दौरान सभी को बाह्य प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया ।बाह्य प्रशिक्षण के दौरान तवानगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तवा डैम ,एचईजी प्लांट नर्मदापुरम का विजिट किया और वहां पर इलेक्ट्रिसिटी प्रोडक्शन through टरबाइन तथा तवा डैम की सुरक्षा प्रबंधन का इंतजाम देखा फ्लड मैनेज मेंट सीखा।प्रशिक्षण के दौरान आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव मनाते हुए तिरंगा रेली निकली और "हर घर तिरंगा" लहराएं इस मैसेज को आम जनता तक पहुंचाया। रेली रक्षित केंद्र नर्मदापुरम से शुरू होकर मीनाक्षी चौक,एनएमबी तिराहा,सतरस्ते चौक, पर जाकर समाप्त हुयी रैली का मुख्य उद्देश्य आम जनता को देश के सम्मान के लिए हर घर तिरंगा लहराने के लिए जागृत किया।तिलक सिंदूर मेला व्यवस्था ड्यूटी एवं प्रधान आरक्षक के पद पर कार्य करते हुए थाना स्तर पर बल का डिस्ट्रीब्यूशन एवं व्यवस्था ड्यूटी कैसे लगाई जाती है सलकनपुर पहाड़ी पर ट्रैकिंग की एवं धार्मिक कार्यक्रमों में बल को किस प्रकार से डिस्ट्रीब्यूटर करना एवं धार्मिक भावनाओं से ओतप्रोत व्यक्तियों की भीड़ को (क्राउड को) कैसे कंट्रोल करना है। कहां कंट्रोल रूम बनाना है। भीड़ में बच्चों के खो जाने पर क्या कार्यवाही करना है ।भीड़ के उग्र होने पर क्या कार्रवाई करना है।धार्मिक उन्माद फैलाने वाले व्यक्तियों को भीड़ मैं पहचान कर के कैसे कार्रवाई करना है एवं ऐसे व्यक्तियों को भीड़ से कैसे अलग करना है इन सभी बातों का प्रशिक्षण दिया गया ।पुलिस की व्यस्त दिनचर्या में तनाव एवं स्टेस से मुक्त रहने के लिए हार्टफुलनेस संस्था के माध्यम से रिलैक्सेशन ध्यान सफाई एवं प्रार्थना सिखाई गई जो क्रोध पर नियंत्रण करने में मदद करती है। बताया गया।प्रशिक्षण के समापन के अंत में पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती दीपिका सूरी ने अपने अनुभव प्रधान आरक्षको से शेयर किए एवं उनके द्वारा तैयार प्रोजेक्ट वर्क में किए गए कार्यों में अच्छे प्रोजेक्ट वर्क की तारीफ करते हुए चर्चा की । इसके उपरांत श्रीमती सूरी द्वारा अपना उद्बोधन तथा जवानों से प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली व आपसी वार्तालाप किया ।इसके बाद पुलिस महानिरीक्षक एवं समस्त अधिकारियों तथा इंडक्शन कोर्स के जवानों ने एक साथ भोजन किया। प्रशिक्षण कोर्स का समापन आभार सूबेदार सूरज जामरा तथा विनय अडलक द्वारा किया गया।
नर्मदापुरम् पुलिस जोन आईजी और एएसपी की उपस्थिति मे हुआ आरक्षक से प्रधान आरक्षक इंडक्शन कोर्स का समापन
August 31, 2022
0