नर्मदापुरम/ हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को समय पर मिले। कोई भी पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित न हों। यह निर्देश खनिज साधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने अधिकारियों को दिए हैं। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भोपाल से विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विभागवार समीक्षा की। कलेक्टर नर्मदापुरम श्री नीरज कुमार सिंह ने योजनाओं में जिले की प्रगति के बारे में जानकारी दी।प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने महिला एवं बाल विकास विभाग,कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग,सामाजिक न्याय विभाग,जिला पंचायत, शिक्षा विभाग,लीड बैंक मैनेजर, उद्योग विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने इन विभागों के जिलाधिकारियों को योजनाओं की निरंतर मॉनिटरिंग करने एवं तय समय में लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में इन विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
मिशन मोड में पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करें : प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह
August 31, 2022
0