जब आरटीओ ने बीच रास्ते मे बस रोककर सवारी उतारते -बैठाते रंगे हाथो पकडा बस ड्राइवर को,आरटीओ गाडी का हुटुर बजाते रहे बस चालक ने किया बस भगाने का प्रयास
September 01, 2022
0
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने आरटीओ टीम के साथ की बसो की चेकिंग
11500 रूपये का जुर्माना वसूला
नर्मदापुरम्। जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेहनगुरिया और उनकी टीम ने आज आईटीआई रोड पर बसो की चेकिंग की। तत्सबंध मे क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेहनगुरिया ने बताया कि मध्यप्रदेश मोटरयान अधिनियम के प्रावधानों के विरुद्ध संचालित यात्री बसों की चैकिंग की कार्यवाही की गई है । चैकिंग के दौरान 12 यात्री बसों को चैक किया गया। चैकिंग की कार्यवाही आई.टी. आई. रोड पर की गई । यात्री बसों में परमिट , फिटनेस वैध बीमा , प्रदूषण रिपोर्ट एवं किराया सूची चैक की गई ।इसी दौरान मीनाक्षी चौक के समीप एक बस ड्राइवर ने रास्ते मे बस खडी कर बीच रास्ते मे सवारी उतारने का काम कर रहा था इस दौरान आटीओ वहा से निकले तो बस चालक ने बस आगे बढा दी आरटीओ ने हुटुर बजाकर बस रोकने का प्रयास किया ।थोडी दूर जाकर बस को पकडा गया और समस्त दस्तावेज चेक करने पर अपूर्ण दस्तावेज पाये जाने पर यात्री बस वाहन क्रमांक MP-04- PA- 2117 पर 11500 / - का जुर्माना किया गया । चैकिंग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी ।श्री तेहनगुरिया ने बताया कि यात्री वाहन चालकों को सूचित किया गया कि वे अपने वाहनों से संबंधित समस्त दस्तावेज पूर्ण कराकर मोटरयान अधिनियम के प्रावधान अनुसार अपने वाहनों को संचालित करें । बताया गया कि यह कार्रवाई जिले भर मे अभियान चलाकर की जायेगी। वही स्कूली बसो को भी चेक किया जा रहा है।