नर्मदापुरम/ दुनिया भर के साथ साथ देश में बढ़ती आत्महत्या पर रोक लगाने और उसके लिए लोगों में जागरूकता लाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से हर वर्ष 10 सितंबर को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया जाता है ,इसी क्रम में आज जिला चिकित्सालय परिसर एवं नर्मदापुरम एवं शांतिनिकेतन स्कूल मैं डॉ शुभम सरकार, डॉ पीयुश दुबे, श्रीमति गीता चौधरी एवं मनकक्ष पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा 200 से ज्यादा नागरिकों,छात्र छात्राओं को आत्महत्या रोकथाम दिवस के पहलुओं के बारे में बताएं बताया गया, कार्यक्रम मेंआत्महत्या करने के मनोसामाजिक,आर्थिक एवं चिकित्सकों का कारणों का विस्तार से उपस्थित नागरिकों को समझाया गया । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अगर आप या आपके परिचित अपनी सोच और व्यवहार में किसी प्रकार की समस्या महसूस करते हैं तो अपने जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम स्थित मनकक्ष से जाकर चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ से निशुल्क परामर्श और उपचार प्राप्त कर सकते हैं।
विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया गया,.200 से ज्यादा नागरिकों को दिया गया परामर्श
September 10, 2022
0