नर्मदापुरम । राष्ट्रीय मेहरा समाज महासंघ की नर्मदापुरम इकाई ने नोबल कम्प्यूटर सर्विसेज के सहयोग से नर्मदापुरम में मेहरा समाज के बच्चों के लिए निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु किया है। अनंत चतुर्दशी के पावन मौके से इस शिविर का शुभारंभ किया गया।शिविर शुभारंभ के अवसर पर मेहरा समाज महासंघ के जिला अध्यक्ष श्रीराम निवारिया कहा कि मानव जीवन की यही सार्थकता है, कि हम समाज को कुछ न कुछ योगदान दे सकें। मेहरा समाज महासंघ का यह कदम इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए है। उन्होंने समाज के इस कार्य में सहयोग के लिए नोबल कम्प्यूटर सर्विसेज के संचालक दीपक दुगाया और सेंटर हेड सुश्री मंजू ठाकुर को धन्यवाद दिया। संचालन जिला महासचिव गणेश उपरारिया ने तथा आभार प्रदर्शन नर्मदापुरम कार्यकारिणी अध्यक्ष भरत मेहरा ने किया।समाज के वरिष्ठ सदस्य मानसिंह मेहरा ने कहा कि कम्प्यूटर शिक्षा आज की अनिवार्य आवश्यकता है। हर क्षेत्र में कम्प्यूटर जरूरी हो गया है। ऐसे में समाज के बच्चों को वक्त के साथ आगे बढ़ाने में मेहरा समाज महासंघ का यह कदम सार्थक होगा। बच्चों से भी मन लगाकर सीखने को कहा। वरिष्ठ सामाजिक सदस्य केपी मेहरा ने कहा कि ऐसे रचनात्मक कार्यक्रम होते रहना चाहिए। न सिर्फ मेहरा समाज, बल्कि अन्य समाज के लिए भी यदि मेहरा समाज इस तरह के सेवाभावी प्रकल्प हाथ में ले तो यह मानव समाज के लिए बेहतर योगदान होगा।राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक रोहले ने बच्चों से कहा कि इस तरह के शिविर लगाने का मकसद समाज के बच्चों को कॅरियर की दिशा में सहयोग करना होता है, आज मेहरा समाज महासंघ ने यह कदम बढ़ाया है, तो बच्चों को भी इसका लाभ लेकर मन से सीखना होगा। नोबल कम्प्यूटर की सेंटर हेड सुश्री मंजू ठाकुर ने आश्वस्त किया कि एक माह के प्रशिक्षण में बच्चे बहुत कुछ सीख सकेंगे जो उनके कॅरियर की दिशा में काम आएगा। जिलाध्यक्ष डॉ. श्रीराम निवारिया के नेतृत्व में बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा के नोट्स तैयार करने पेन और नोटबुक का भी वितरण किया।इस अवसर पर मेहरा समाज महासंघ के जिला कोषाध्यक्ष विजय सगोरिया,कार्यकारी जिलाध्यक्ष रोहित नागे, जिला महासचिव गणेश उपरारिया, संयुक्त सचिव जगदीश जुनानिया, इटारसी तहसील अध्यक्ष कमलकांत बढग़ोती, नर्मदापुरम अध्यक्ष भरत मेहरा, सचिव कमलेश गढ़वाल, केसला ब्लॉक से अजय मेहरा, नरेश बछले, आरएन पठोदिया होशंगाबाद, सौरभ मेहरा, सतीश गोहिया, उत्कर्ष नागे, दीपक पवार, शिवम् गढ़वाल इटारसी एवं इटारसी, नर्मदापुरम एवं केसला ब्लाक के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। मेहरा समाज महासंघ के इस कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम में मेहरा समाज के सभी वर्गों के बच्चेे उत्साह से भाग ले रहे हैं। इसी दौरान नर्मदापुरम में नए सदस्यों ने मेहरा समाज महासंघ की सदस्यता भी ली।
*सिल्वर मैडल विजेता जुनानिया का सम्मान*
मेहरा समाज महासंघ के इस कार्यक्रम में जबलपुर में हुई वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में रजत पदक विजेता नर्मदापुरम कार्यकारिणी के जिला संयुक्त सचिव जगदीश जुनानिया का शॉल एवं श्रीफल से सम्मान भी किया। श्री जुनानिया ने सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।