नर्मदा ब्रिज से खेड़ा पति हनुमान मंदिर तक निकाली गई विशाल तिरंगा शोभा यात्रा
August 13, 2022
0
बुधनी(करन वर्मा)।वरिष्ठ समाज सेवी अखिलेश राय व सीहोर विधायक सुरेश राय के मार्गदर्शन में बुदनी नगर में विशाल तिरंगा शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें नगर के सेकडो युवाओं का जोश दिखाई दिया इस दौरान युवाओं ने बाइको पर तिरंगा झंडा लगाया और साथ ही डी जे की धुन में देश भक्ति के नारे लगाए , तिरंगा यात्रा का नगर में विभिन्न जगहों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर 13 अगस्त से हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत हुई है ।जो की 15 अगस्त तक चलेगी। अभियान के पहले दिन यह यात्रा नगर के समाज सेवी बबन राय के नेतृत्व में निकाली गई ।