Type Here to Get Search Results !

Video

आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर ट्राइडेन्ट समूह ने निकाली तिरंगा यात्रा


नर्मदापुरम् / बुधनी।आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर सम्पूर्ण भारत वर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है । जिसके अन्तर्गत सम्पूर्ण भारत के प्रत्येक घर में दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त तिरंगा लहराया जायेगा । देश में हर शहर व गांव में इस पर्व को मनाते हुए तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है । देश के हर वर्ग में जोश व उत्साह का माहोल हैं।इसी श्रृंखला से ट्राइडेन्ट परिवार द्वारा तिरंगा यात्रा रैली कम्पनी के आवासीय कालोनी से प्रातः 7 बजे प्रारंभ होकर बुधनी के मुख्य मार्ग -ओवर ब्रिज एवं मुख्य सड़क से होते हुए कम्पनी के मुख्य द्वार तक आयोजित की गई । आजादी का जश्न जब हम खुलकर मनायेंगे , हर घर जब गर्व से तिरंगा लहरायेंगे । इस यात्रा में प्रत्येक सदस्य के हाथ में तिरंगा लहरा रहा था । साथ ही भारत माता की जय , वन्दे मातरम के जयकारे लगाये जा रहे थे । यात्रा में उपस्थित प्रत्येक सदस्य में जोश का माहोल था ।इस तिरंगा यात्रा में कम्पनी के महिला- पुरुष एवं बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया । तिरंगा यात्रा में कम्पनी के वाइस चेयर मेन दादा स्वपन नाथ सिंह , कुमार गुरजन्ट नितिन नल्होत्रा,मुख्य सुरक्षा अधिकारी संजय व उत्साह सिंह , संजीव ठाकुर , आर एस राजपूत के अलावा अस्पताल स्टाफ , सिक्युरिटी स्टाफ उपस्थित रहे । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.