Type Here to Get Search Results !

Video

रेलमंत्री ने आजादी के अमर शहीदों को याद करते हुए उनके परिजनों को किया सम्मानित


लालकिले परिसर में आरपीएफ की मोटरसाइकिल रैली का फ्लेग-इन समारोह हुआ सम्पन्न
जबलपुर । माननीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी और रेल मंत्री, श्री अश्विनी वैष्णव जी  की अध्यक्षता में ऐतिहासिक लाल किले के परिसर में ‘‘आजादी के अमर ‘शहीदों का सम्मान‘‘ के साथ-साथ रेलवे सुरक्षा बल की अखिल भारतीय मोटर साइकिल रैली का ‘‘फ्लैग-इन‘‘ समारोह आयोजित किया गया । इस अवसर पर माननीया केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री श्रीमती दर्शना विक्रम जरदोश भी समारोह में उपस्थित थीं । समारोह में देश के विभिन्न हिस्सों से आए स्वतंत्रता संग्राम के 6 अमर शहीदों के परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया गया इनमें महाराष्ट्र से शहीद श्री शिवराम हरि राजगुरु, पश्चिम बंगाल से शहीद श्री खुदीराम बोस, आंध्र प्रदेश से शहीद श्री अल्लूरी सीताराम राजू, असम से शहीद श्री कुशल कोंवर, उड़ीसा से शहीद श्री लक्ष्मण नायक और तेलंगाना से शहीद श्री कोमाराम भीम आदि शामिल हैं । इसके अलावा, माननीय रेल मंत्री जी की अध्यक्षता में आरपीएफ मोटर साइकिल रैली का ‘‘फ्लैग-इन‘‘ ध्वजा रोहण समारोह भी आयोजित किया गया ।इस अवसर पर माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार के सदस्य को सम्मानित करते हुए आरपीएफ के बाइक सवारों और उनके सह-सवारों के लिए 5 लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान करने की भी घोषणा की । इस अवसर पर माननीय रेल राज्य मंत्री, श्रीमती दर्शना जरदोश ने कहा कि माननीय प्रधान मंत्री के नेतृत्व में भारत बहुत आगे बढ़ रहा है। स्वतंत्रता संग्राम केवल पुरुषों का क्षेत्र नहीं था, हमारे पास रानी लक्ष्मीबाई जैसी महिलाओं के कई उदाहरण थे जिन्होंने हमारे देश की स्वतंत्रता के लिए अंतिम बलिदान दिया। उन्होंने बताया कि आरपीएफ की महिला कर्मचारियों ने महिला यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने में अद्भुत काम किया है।अपने स्वागत भाषण में डीजी आरपीएफ  संजय चंदर ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आरपी एफ द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के बारे में बताया कि एक राष्ट्रव्यापी वृक्षा रोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत आरपी एफ द्वारा 6 लाख पौधे लगाए गए, ऑपरेशन जल सेवा अब तक 7189 से अधिक स्थानों पर की गई, वीडियो वॉल से लैस ट्रकों को लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदर्शित किया गया, कुल 1149 स्थानों में से, 736 से अधिक स्थानों पर आरपीएफ बैंड प्रदर्शित किया, जिसमें आरपीएफ बैंड ने जनता को मंत्रमुग्ध करने वाली देशभक्ति की धुनें बजाईं। देश के विभिन्न हिस्सों में 800 से अधिक स्वतंत्रता सेनानियों या उनके परिजनों को समारोह आयोजित करके सम्मानित किया गया।  कुल 6300 से अधिक स्थानों पर श्रमदान के माध्यम से ‘‘स्वच्छता अभियान‘‘  चलाया।उल्लेखनीय है कि आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आरपीएफ ने देश भर में 75 दिनों तक चलने वाले बड़े पैमाने पर जनसंपर्क कार्यक्रम शुरू किया था। यह कार्यक्रम जून 2022 में शुरू हुआ और आज 13 अगस्त 2022 को लाल किले में आयोजित भव्य समारोह में संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम आरपीएफ ने देश के दूरदराज के हिस्सों में युवाओं से अमृत काल में राष्ट्र निर्माण के लिए एक साथ आने की अपील के साथ देशभक्ति और राष्ट्रवाद के संदेश को फैलाने के लिए शुरू किया था । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.