आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत हुए पुलिस जवानो की इंडक्शन कोर्स की क्लास जारी
August 13, 2022
0
पुलिस जवानो को कुछ थानो का भ्रमण कराकर दी जानकारी
नर्मदापुरम्(नेहा मालवीय)। पुलिस कप्तान डाॅ गुरूकरण सिह के दिशा निर्देशन मे एव एएसपी अवधेश प्रताप सिह के मार्गदर्शन एव रक्षित केन्द्र सूबेदार सूरज जामरा की उपस्थिति मे आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत हुए पुलिस के जवानों को आज कुछ थानो का भ्रमण कराया गया।एक माह तक चलने वाले इंडक्शन कोर्स के तहत सूबेदार रक्षित केंद्र सूरज जामरा द्वारा जवानों को बाह्य प्रशिक्षण कराया जा रहा है।बताया जा रहा है कि आरक्षक से प्रधान आरक्षक पदोन्नत हुए समस्त प्रधान आरक्षको को आज स्वतंत्रता दिवस रिहर्सल परेड उपरांत तिरंगा झंडा यात्रा में शामिल किया गया और उसके बाद तिरंगा यात्रा के फील्ड विजिट के रूप में कंट्रोल रूम, महिला थाना एवं एजेके थाना का भ्रमण कराया गया। जिसमें एजेके थाने में एसटी एससी के प्रकरण में राहत प्रकरण तैयार करने संबंधित प्रशिक्षण एवं.महिला थाना में महिला संबंधित अपराधों में विशेष प्रावधान तथा कंट्रोल रूम में सीसी टीवी, कंट्रोल रूम, डायल 100 के बारे में जानकारी दी गई।