Type Here to Get Search Results !

Video

इटारसी रेल्वे स्टेशन पर अवैध वेंडरों को नही रहने दिया जायेगा: जेडआरयूसीसी मेंबर तिवारी


 7 सितंबर को जबलपुर में होने वाली जीएम की बैठक में अवैध वेंडरो के मामले को पूरी ताकत से उठाया जायेगा
नर्मदापुरम्/ इटारसी।रेलवे स्टेशन पर अवैध वेंडरिंग रुकने का नाम नही ले रही है।अवैध वेंडरो में पूरे स्टेशन को अपने कब्जे में ले रखा है।आरपी एफ़ पुलिस अवैध वेंडरो के खिलाफ थोड़ी बहुत कार्यवाही कर खानापूर्ति कर रही है।जबलपुर में 7 सितंबर को जीएम के साथ होने वाली बैठक में रेलवे स्टेशन पर जारी अवैध वेंडरिग की शिकायत पूरी ताकत के साथ कि जायेगी, उक्त बात जेडआरयूसीसी मेंबर राजा तिवारी ने मीडिया से कही है।श्री तिवारी ने बताया कि बीती रात जो रामनगर न्यायार्ड में चाकूबाजी की घटना में एक युवक की मौत हुई हद।व कही न कही अवैध वेंडरों से जुड़ी हुई है।इसके पूर्व भी शहर में अवैध वेंडरो की झगड़े हुये है।अवैध वेंडरो के झगड़ो से सिटी पुलिस भी परेशान है।पूर्व में 12 बंगला में भी एक अवैध वेंडर की हत्या हुई थी।लेकिन आरपी एफ़ स्टेशन अवैध वेंडरो को रोकने का कोई प्रयास नही कर रही है।रेलवे स्टेशन पर अवैध वेंडर अपने अवैध काम को बेहतर तरीके से संचालित कर रहे है।अवैध वेंडरों के झगड़े आम हो गये है।रेलवे स्टेशन पर यह झगड़ते है और शहर में बड़ी घटना को अंजाम दे देते है।कई बार वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को शिकायते भी की लेकिन कोई ध्यान अवैध वेंडरों की स्टेशन पर रोकधाम के लिये नही किया जा रहा है।जबलपुर में 7 सितंबर को जीएम के साथ बैठक है।उस बैठक में रेलवे स्टेशन पर अवैध वेंडरो के मुद्दों को पूरी ताकत के साथ उठाया जायेगा।अगर शिकायत को जीएम द्वारा गभीरता से नही लिया गया तो,रेलमंत्री से स्टेशन पर अवैध वेंडरिंग की शिकायत की जायेगी।जब तक स्टेशन पूरी तरह अवैध वेंडरो से मुक्त नही होगा।तब तक मेरे प्रयास जारी रहेंगे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.