Type Here to Get Search Results !

Video

जन अभियांन परिषद के महानिदेशक ने इटारसी की ओझा बस्ती का किया दौरा


नर्मदापुरम्/इटारसी(नेहा मालवीय)। जन अभियांन परिषद के महानिदेशक बी आर नायडू ने इटारसी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जन अभियाम परिषद से सबंध नवांकुर् संस्था के रूप मे चयनित नव अभ्युदय संस्था द्वारा ओझा वस्ती मे विगत 7 सालों से किये जा रहे कामों का विश्लेषण करना किया।ओझा बस्ती मे सबसे पहले बच्चों और बड़ों द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।संस्था प्रमुख सुमन सिंह ने विगत वर्षों मे किये गए कार्यों का प्रतिवेदन पडा।श्री नायडू द्वारा बच्चों से  शिक्षा संबंधी बात करते हुए उनको पढ़ लिख कर अच्छा और बड़ा आदमी बनने के लिए प्रेरित किया गया। उनके द्वारा बच्चों को चाक लेटस, स्कूल ड्रेस और स्टेशनरी आइटम दिया गया। इस अवसर पर बच्चों के साथ साथ बड़ों ने भी अपने अपने विचार रखे कि आज उनकी स्तिथि मे सुमन दीदी के कारण क्या बदलाव आये है। जन अभियांन परिषद नर्मदा पुरम के सम्भाग समनव्यक कौशलेश तिवारी ने बच्चों के आई क्यू लेवल जाँचने वाले विभिन्न खेल खिलाये और ये माना कि अगर इन बच्चों को सही समय पर सही मार्ग दर्शन और सपोर्ट दिया जाए तो आने वाला अपना और परिवार का भविष्य ये बदल सकते है। उनके और श्री नायडू  के द्वारा संस्था द्वारा जमीनी स्तर पर वास्तव में किये जा रहे  सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए  ओझा वस्ती के उत्थान हेतु हर संभव मदद करने का आशवाशन दिया गया। साथ ही आज ओझा वस्ती मे कोरोना का बूस्टर डोज 18 से उपर के लोगों को लगाया गया। इस अवसर पर जिला समनव्यक राजेश सिसोदिया भी मौजूद थे। अंत मे सुमन सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.