नर्मदापुरम्। भारतीय किसान संघ का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग का आयोजन पवारखेड़ा स्थित कृषि प्रशिक्षण केन्द्र में हो रहा है । जिसमें नर्मदापुरम् जिले के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता किसान संघ की रीति नीति का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है । अभ्यास वर्ग में भारतीय किसान संघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य योगेन्द्र भाम्बू नें बताया कि भारतीय किसान संघ ही एकमात्र ऐसा जन संगठन है जो किसान समाज की समस्याओं के साथ ही राष्ट्रवाद को भी सर्वोपरि मानता है,प्रत्येक कार्यकर्ता पल-पल समाज के लिए जीता है, कालांतर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नें किसानों की समस्याओं के साथ साथ राष्ट्रवाद की भावना जगानें हेतु भारतीय किसान संघ की स्थापना की । हमारी मूलभूत अवधारणा गौआधारित खेती थी, उससे हम दूर जा रहे है यह चिंता का विषय है । रासायनिक खेती से प्रकृति के दोहन के साथ साथ मानव जीवन का भी दोहन हो रहा है इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता और प्रत्येक किसान को जैविक खेती की ओर अग्रसर होना आवश्यक है,अन्यथा भविष्य में किसान समाज के लिए मुश्किलें बढ़नें वाली है । भारतीय किसान संघ के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य जगदीश पाटिल नें बताया कि संगठन की शक्ति बढ़ाने का कर्तव्य प्रत्येक कार्यकर्ता का है । निरंतर गतिविधियां चलाकर संगठन को मजबूत करने का प्रयत्न करना चाहिए । आंदोलन के साथ साथ रचनात्मक कार्य भी करना आवश्यक है । भारतीय किसान संघ किसान समाज एवं शासन,प्रशासन के बीच का पुल है हम सभी जिम्मेदार कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी की भांति कार्य करें । अभ्यास वर्ग म़े प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य योगेन्द्र भांबू, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य जगदीश पाटिल, जिलाध्यक्ष देवेंद्र पटैल, जिला मंत्री उदय पाण्डेय, सहमंत्री रजत दुबे, मंगलसिंह राजपूत, विद्युत प्रभारी ओमप्रकाश उपाध्याय, बलदेव मलैया, आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
भारतीय किसान संघ एक जनसंगठन जो राष्ट्रवाद को सर्वोपरि मानता है , भारतीय किसान संघ का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग पवारखेड़ा मे आयोजित
August 20, 2022
0