भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ट द्वारा"स्वरोजगार संधान अभियान " कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया
August 20, 2022
0
नर्मदापुरम्।भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ट द्वारा आत्मनिर्भर भारत "स्वरोजगार संधान अभियान " कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया, इसके तहत नगर के स्वसहायता समूहों को विभिन्न प्रकार के रोजगारों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा,इसी कड़ी में आज से नर्मदपुरम में गाय के गोबर से विभिन्न प्रकार की वस्तुओं के निर्माण का प्रशिक्षण प्रदेश संयोजक अखिलेश खंडेलवाल ने दिया,इसमें गोबर की धूप बत्ती,दिए,सजावटी सामान ,हवन के कंडे, फिनायल आदि बनाने का काम सिखाया जाएगा, आज वर्षा मर्सकोले, रविता धुर्वे, श्यामवती धुर्वे ने मास्टर ट्रैनर की ट्रेनिंग दी,भाजपा नगर मंत्री मनीष परदेशी,युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रुपेश राजपूत, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला संयोजक विजय चौकसे, सह संयोजक अनूप रिछारिया,अनुसूचित जाति मोर्चा कार्यालय मंत्री श्रीराम सागर, नगर संयोजक दुर्गेश मिश्रा, सोशल मीडिया प्रभारी राजू आसरे वार्ड संयोजक हरि सवारियां, देवेंद्र राठौर उपस्थित रहे। इस अभियान के तहत प्रत्येक झुग्गी बस्ती में स्वरोजगार का प्रशिक्षण देकर महिला,युवाओ,वरिष्ठ जनों को आत्मनिर्भर बना कर उनके आर्थिक उन्न्यन कर उनकी परिवार की जी डी पी बढ़ाने का काम करेंगे।इस अभियान के 10 हज़ार लोगों को सीधे रोज़गार से जोडने का लक्ष्य है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।