Type Here to Get Search Results !

Video

अक्षय उर्जा एवं सदभावना दिवस का आयोजन


नर्मदापुरम्/इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी में प्राणीशास्त्र  विभाग द्वारा अक्षय उर्जा एवं सदभावना दिवस पर भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सदभावना दिवस पर डॉ. संजय आर्य द्वारा छात्राओं को सद्-भावना की सामू‍हिक शपथ दिलवाई गई साथ ही मानव श्रंखला का निर्माण किया गया साथ ही एनसी सी. एवं एन.एस.एस. की छात्राओ द्वारा सद्-भावना दौड़ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य श्रीमती मंजरी अवस्थी ने बताया कि परंपरागत उर्जा के स्रोतों का जैसे कोयला,  गैस, डीज़ल या पेट्रोल का हमारे पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड़ता है, जो हमारी पृथ्वी के नाश का कारण बन रहा है। अक्षय उर्जा का इस्तेमाल करें, जिससे हम पर्यावरण को सुरक्षित कर सके। प्राणी शास्त्र विभाग के डॉ. संजय आर्य ने बताया कि अक्षय ऊर्जा दिवस का मुख्य उद्देश्य यही है कि हमारे समाज में यह संदेश जाए कि हमें परंपरागत ऊर्जा स्रोतों के साथ गैरपारंपरिक ऊर्जा स्रोतों के बारे में भी सोचना है और उन सभी ऊर्जा के स्रोतों का इस्तेमाल करना है जो हमे प्रकृतिक तरह से मिलती है क्योंकि एक तो उनसे हमारे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं है और दूसरे उनके इस्तेमाल से हमारी परंपरागत ऊर्जा के स्रोतों को भविष्य में लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकेंगे। सदभावना दिवस मनाने का उद्देश्यो देश के सभी जाति धर्म के लोग एक दूसरे से प्याीर करें तथा एक दूसरे के प्रति अच्छी  भावना रखे। डॉ. शिरीष परसाई ने कहा कि पृथ्वी पर सभी जीवन रूपों को उनके विकास के लिए ऊर्जा की आवश्यकता होती है। अक्षय ऊर्जा, अक्षय विकास का प्रमुख आधार स्तंभ है। ऊर्जा के परंपरागत साधन सीमित मात्रा में होने के साथ-साथ पर्यावरण के लिए हानिकारक है, जबकि अक्षय ऊर्जा जैसे सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, समुद्री ऊर्जा, जल विद्युत ऊर्जा, ऊर्जा का एक ऐसा विकल्प है जो असीम है और पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित है। आज नवीनअनुसंधानो एवं प्राधौगिकी की सहायता से नये अक्षय उर्जा स्रोतो की खोज की आवश्यकता है।इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में से भाषण प्रतियोगिता में प्रथम कु. दिव्या भर्गाव,द्वितीय कु. शिखा चौधरी एवं विशाखा सैनी,तृतीय कु.बरखा रैकवार रही। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. कीर्ति राजपूत,  द्वितीय कु. हर्षिता पथोरिया  एवं तृतीय स्थािन कु. रिया राठौर ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में श्रीमती मंजरी अवस्थी , डॉ. कुमकुम जैन,  श्रीमती पूनम साहू,  डॉ. संजय आर्य, अमित कुमार, डॉ. शिरीष परसाई, ए. के. पारोचे,  डॉ श्रद्धा जैन, राघवेंद्र सिंह,  राजेश कुशवाहा, कु. सरिता मेहरा एवं छात्राये उपस्थित थी। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.