नर्मदापुरम्/वनखेडी (संतोष त्रिवेदी)। नगर मे भगवान कृष्ण प्रकटोत्सव जन्माष्टमी पर्व पर नगर के माहेश्वरी समाज के द्वारा भगवान राधा कृष्ण की झांकी के साथ बनखेड़ी नगर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा स्टेशन रोड हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर पुराना बाजार दुर्गा समिति से होते हुए मुख्य मार्गों से शंकर चौराहा तक निकाली गई ।इस अवसर पर नगर की सामाजिक संस्थाओं एवं नव दुर्गा उत्सव समिति मार्केट बनखेड़ी के द्वारा फूल बरसा कर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत करते हुए फलाहार वितरण किया गया ।शोभायात्रा में बनखेड़ी नगर के सभी वर्ग के प्रतिष्ठित नागरिक प्रबुद्ध जन एवं माहेश्वरी समाज के सभी पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे।
माहेश्वरी समाज के तत्वाधान में निकाली गई भगवान राधा कृष्ण की शोभा यात्रा
August 19, 2022
0