पश्चिम मध्य रेल से प्रारंभ/टर्मिनेट होने वाली हमसफर एक्सप्रेस नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते प्रभावित
August 19, 2022
0
नर्मदापुरम्। रेल प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मण्डल के रायगढ़-झारसुकुड़ा रेल खण्ड पर चौथी रेल लाइन जोड़ने के लिए हिमगिर स्टेशन पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की अवधि में इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। इस कार्य के दौरान पश्चिम मध्य रेल से प्रारंभ/टर्मिनेट होने वाली हमसफर एक्सप्रेस को निरस्त किया गया है। जिनकी विस्तृत जानकारी निम्न है। गाड़ी संख्या 22169/22170 रानी कमलापति-संतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन :- गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति से संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनाँक 24/08/ 2022 को और वापसी गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी से रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 25/08/ 2022 को निरस्त रहेगी। यह गाड़ी पमरे के रानी कमलापति स्टेशन से प्रारंभ/टर्मिनेट होकर विदिशा, बीना, सागर, दमोह एवं कटनी मुड़वारा* स्टेशनों से होकर गुजरती है। रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।