नर्मदापुरम/ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व के अवसर पर नर्मदापुरम के आयुक्त श्री मालसिंह द्वारा नर्मदा तट क्षेत्र के गांव का भ्रमण किया। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद टीएनसी एवं आईजी एस संस्था द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से संचालित रिपेरियन झोन नर्मदा नदी तट क्षेत्र में किये गए वृक्षारोपण साइडों का निरीक्षण किया। इस दौरान आयुक्त द्वारा ग्राम पंचायत नानपा की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं ग्राम पंचायत द्वारा किए गए वृक्षारोपण कार्यक्रम में पहुँचकर पौधारोपण किया ।इस अवसर पर आयुक्त द्वारा उपस्थित सभी ग्रामीण जनों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए अपने गांव एवं नर्मदा तट क्षेत्र में अधिक से अधिक पौधारोपण कर वायुदूत ऐप पर डाउनलोड करने हेतु आग्रह किया। कार्यक्रम के इस अवसर पर संभाग समन्वयक जन अभियान परिषद ,तहसीलदार डोलरिया, जनपद सीईओ सिवनीमालवा, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद एवं ग्राम पंचायत के सरपंच एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।इसके पश्चात आयुक्त द्वारा आवली घाट स्थित साइट का निरीक्षण किया गया। यहां आयुक्त सहित उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा नर्मदा तट क्षेत्र पर फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया गया । यहां उपस्थित ग्रामीणों ने मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के साथ नर्मदा नदी तट क्षेत्र में सामुदायिक जन भागीदारी एवं श्रमदान कर मां नर्मदा के तट क्षेत्र को हरा भरा करने का संकल्प भी लिया।