Type Here to Get Search Results !

Video

आरपीएफ ने ‘‘ऑपरेशन अमानत‘‘ के तहत गाड़ी में छूटा बैग, यात्री को सुपुर्द किया


जबलपुर। रेलवे सुरक्षा बल (आरपी एफ) द्वारा रेलवे संपत्ति, रेल परिसर, यात्रियों और उससे जुड़े मामलों की सुरक्षा की जिम्मेदारियों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करने हेतु चैबीसों घंटे सतत कार्य किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में रेल सुरक्षा बल (आरपी एफ) ने सराहनीय कार्य करते हुए ‘‘ऑपरेशन अमानत‘‘ अभियान के तहत रेलगाड़ियों में छूटे सामानों को सुपुर्द किया है।दिनांक 25/08/ 2022 को गाड़ी संख्या 15205 लखनऊ-जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस के कोच नम्बर बी-2 के बर्थ नं 29 पर एक यात्री मोहम्मद नईम, उम्र 31 वर्ष, निवासी- जिला कानपुर उ.प्र. जो कानपुर से कटनी की यात्रा कर रहे थे। कटनी स्टेशन मे उतरने के उपरान्त उनका बैग गाड़ी की सीट पर ही छूट गया था, जिसकी सूचना कटनी स्टेशन में सहायक उपनिरीक्षक अमर सिंह को दी गई। स्टाफ द्वारा उक्त सूचना जबलपुर पोस्ट पर दी गई, जिस पर गाड़ी के जबलपुर आगमन पर ड्यूटी पर तैनात आरक्षक चन्द्रेश्वर सिंह द्वारा बैग को उतारकर आरपीएफ पोस्ट जबलपुर लाकर, यात्री को उसके बताये गये मोबाइल पर सूचना दी गई तो उक्त यात्री द्वारा बैग को जबलपुर निवासी परिजनों को सुपुर्द करने हेतु कहा गया।यात्री के परिजन मो0 सियाज अहमद पोस्ट पर आये। सहायक उपनिरीक्षक सुखदेव सिंह द्वारा उक्त यात्री के कहे अनुसार आवश्यक तस्दीक पूर्णकर बैग के अन्दर का सामान कुल अनुमानित कीमत रूपये 3000/- उक्त यात्री के परिजन को समक्ष गवाहान सुपुर्द किया गया।पश्चिम मध्य रेल, आरपी एफ के जवान सतर्कता, सुरक्षा और सेवा के तिहरे उद्देश्य को पूरा करने के लिए पूरे देश में 24 घंटे लगन से काम करते हैं। रेल सुरक्षा बल द्वारा शुरू किए गए इन कार्यों के संबंध में जनता से बहुत सकारात्मक और उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिलती रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.