Type Here to Get Search Results !

Video

सेवादल के संस्थापक हार्डीकर की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

नर्मदापुरम्/ इटारसी।काँग्रेस सेवादल के संस्थापक स्वर्गीय नारायण सुब्बाराव हार्डीकर की पुण्यतिथि पर काँग्रेस सेवादल यंग बिग्रेड द्वारा स्थानीय सुहाग मैरिज हाल में श्रद्धां जलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें सर्वप्रथम डॉ हार्डीकर के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।इस अवसर पर यंग बिग्रेड कार्यकारी सेवादल प्रदेश अध्यक्ष् गजानन तिवारी ने कहा कि डॉ हार्डीकर ने 1923 में हिंदुस्तानी सेवादल का गठन किया जो काँग्रेस सेवादल के रूप में आज भी कार्यरत है । नगर काँग्रेस अध्यक्ष् पंकज राठौर ने कहा कि डॉ हार्डीकर का जन्म 7 मई 1889 को कर्नाटक के धारवाड़ में हुआ हार्डीकर ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वे राज्य सभा सदस्य रहे उन्हें पद्य विभूषण से भी सम्मानित किया।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजकुमार केलु उपाध्याय ने हार्डीकर को याद करते हुए कहा बंगाल विभाजन के समय आर्य बालसभा का गठन किया उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में प्रमुख भूमिका निभाई ।इस अवसर पर राहुल दुबे,पवन मेहरा,मोहित पटेल, रोहित बकोरिया गोलू पटवा,मनीष कहार, शशांक तिवारी,आयुष गायकवाड, प्रथम चौधरी,प्रवेश जैन ,विपिन वालिया,शिवेंद्र बघेल सहित अनेक सेवादल यंग बिग्रेड के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.