नर्मदापुरम/ जिला पंचायत के नव निर्वचित अध्यक्ष श्रीमती राधा बाई पटेल की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत के सभी सदस्यों ने पद की शपथ ली। बैठक में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्रीमती बुद कुंवर बैंकर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कुशल पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज सरियाम सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती पटेल ने सभी सदस्यों और जिला अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के विकास और लोगों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत के सभी सदस्य और अधिकारी जिले के विकास के लिए टीम के रूप में काम करेंगे। बैठक के आरंभ में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सभी सदस्यों का स्वागत किया और जिला पंचायत द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सरियाम ने जिला पंचायत के सभी सदस्यों को शपथ दिलाई। सभी सदस्यों द्वारा विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा तथा मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिकरिनयम 1993 और उसके अन्तर्गत बने नियमों में निहित उत्तर दायित्वों एवं कर्तव्य का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करने की शपथ ली।जिला पंचायत अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्यों ने जिले नागरिकों से अपने घर, दुकान, संस्थान, कार्यालयों में तिरंगा लगाने की अपील की। साथ ही इस अवसर जिला पंचायत कार्यालय परिसर में अंकुर अभियान के तहत पौध रोपण भी हुआ