*नर्मदापुरम्(नेहा मालवीय)*। पर्यावरण के संतुलन को बनाये रखने और प्रकृति की हरियाली को हरा भरा रखने सामान्य वन मंडल के डीएफओ डी के वासनिक के दिशा निर्देशन मे एसडीओ शिवकुमार अवस्थी और वन विभाग की टीम के द्वारा बारिश के प्रारम्भ के साथ ही जुलाई माह मे अब तक वन परिक्षेत्रो सहित किसानो के खेतो मे लगभग 4,29,600 पौधो का रोपण किया गया है। तत्सबंध मे एसडीओ श्री अवस्थी ने बताया कि विभाग का लक्ष्य 4,35,650 पौधो के रोपण का है। जिसके परिप्रेक्ष्य मे वन विभाग ने अब तक अपने लक्ष्य का 98% प्रतिशत पौधारोपण का कार्य कर चुका है ।शेष 2% प्रतिशत पर पौधारोपण का कार्य प्रगति पर है।श्री अवस्थी ने बताया कि जिले मे सामान्य वन मंडल के सभी वन परिक्षेत्रो मे वनो के अंदर 2 लाख 90 हजार 600 पौधो का रोपण किया गया है। बांस मिशन एव मनरेगा के तहत कृषको की कृषि भूमि पर किसानो के द्वारा 1लाख 38 हजार 400 बांस के पौधो का रोपण किया जा चुका है। बताया गया कि पौधारोपण का मूल्यांकन आनलाईन वृक्षारोपण निगरानी प्रणाली को मुखयालय पर भेजा जाता है।पौधारोपण के दौरान पौधारोपण स्थल, पौधो का फोटो,जीपीएस रीडिग के द्वारा वृक्षारोपण निगरानी प्रणाली को भेजा जाता है।जिसकी सतत् मानीटरिंग उच्च अधिकारियों के द्वारा की जाती है।श्री अवस्थी ने बताया कि विभागीय स्तर पर वन क्षेत्रों मे पौधा रोपण का कार्य 100% प्रतिशत पूर्ण हो गया है।वन विभाग अपने लक्ष्य का करीबन 98% प्रतिशत पौधारोपण का कार्य कर चुका है।शेष 2 % प्रतिशत पौधारोपण पर कार्य प्रगति पर है।मनरेगा के तहत केसला ब्लाक मे 43,750 बांस के पौधे वन क्षेत्रों मे लगाये गये है।बासं मिशन एव मनरेगा के तहत किसानो के खेतो मे 1,38 400 बांस के पौधो का रोपण किया जा रहा है। गौरतलब रहे कि वन विभाग के द्वारा कराये जा रहा पौधारोपण का कार्य प्रगति पर है।