*नर्मदापुरम्(नेहा मालवीय)*। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा परिवहन, संग्रहण ,निर्माण एवं विक्रय के खिलाफ नर्मदा पुरम के सभी क्षेत्रों में चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत आज आबकारी टीम ने माखननगर के कुचबंदिया मोहल्ला एवं आवास कॉलोनी में दबिश की कार्यवाही की।जिसमें कुचबंदिया मोहल्ला के समीप नालों में छिपाकर रखा लगभग 900 किलोग्राम अवैध महुआ लहान बरामद कर मौके पर नष्ट किया गया। बताया गया कि 30 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब भी जब्त की गई।इस मामले मे मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। तीन आरोपियों को गिरफ़्तार कर जमानत मुचलके पर रिहा किया गया। बताया गया कि इसके अलावा बागरा तवा में भी अवैध मदिरा के खिलाफ कार्रवाई कर लगभग 350 किलोग्राम अवैध महुआ शराब लहान को मौके पर जप्त कर नष्ट किया गया । अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।उक्त की गई कार्रवाई में लगभग ₹105000 का अवैध महुआ लहान एवं शराब जप्त किया गया।इस कार्रवाई मे आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त नर्मदा पुरम बी वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, आरक्षक नर्मदा प्रसाद मेहरा ,विकास लोखंडे एवं धर्मेंद्र बारंगे का विशेष योगदान था।
माखननगर एवं बागरा तवा में आबकारी की कार्रवाई लगभग 1250 किलोग्राम महुआ लाहन सहित 30 लीटर महुआ शराब जप्त
August 07, 2022
0