हर घर तिरंगा अभियान के तहत मेहराघाट सोसाइटी मे पदाधिकारी तिरंगा लेकर रहे मौजूद
August 08, 2022
0
नर्मदापुरम्(नेहा मालवीय)। हर घर तिरंगा अभियान के जन जागरण के लिए तिरंगा लेकर माध्यमिक शाला मेहराघाट के संचालक देवी सिंह मोरिया द्वारा झंडा वितरण किया गया ।इस अवसर पर सरपंच एवं उप सरपंच, सभी पंचो को झंडा वितरण किया गया।इस दौरान बसंत कीर ,रोहित कीर ,रामेश्वर कीर, महेश कीर ,सुकलाल कीर , राजेश कीर रामकेश मेहरा, कोदुदादा सरपंच आदि उपस्थित रहे।साथ ही हर घर तिरंगा अभियान के जनजागरण के लिए मेहराघाट सोसाइटी में सोसाइटी के संचालक सियाराम कीर द्वारा एवं बसंत कीर हरिओम कीर श्रीमति सरोज कीर जमना प्रसाद कीर आदि तिरंगा लेकर उपस्थित रहे।