हैहय वंशीय ताम्रकार कसेरा समाज नर्मदापुरम की तीनों समिति के तत्वाधान मे समाज के मंदिर से तिरंगा यात्रा निकाली गई
August 14, 2022
0
नर्मदापुरम। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत संपूर्ण भारत में दिनांक 13 से 15 अगस्त तक घर-घर तिरंगा अभियान चलाया एवं मनाया जा रहा है l हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत हैहय वंशीय ताम्रकार कसेरा समाज नर्मदापुरम की तीनों समिति के तत्वाधान समाज के मंदिर से तिरंगा यात्रा दोपहर 4 बजे से निकाली गई जो मौरछली चौक,कसेरा बाजार सराफा चौक, मेनरोड,हलवाई चौक इंदिरा चौक होते हुए मंदिर पहुँची।इस दौरान किशोर कुमार जराठे, प्रमोद करैया, योगेश सेठा, केप्टिन करैया प्रवीर नायक, नंद किशोर कांसकार, अरविंद कांसकार, आनंद वर्मा, प्रखर चंद्रवंशी,महिला समिति अध्यक्ष संगीता वर्मा,शालनी नायक,रश्मि चंद्रवंशी,पूनम कांसकार,शिवानी जराठे,सहित समाज के तीनों संगठनों के पदाधिकारी एवं सैकड़ों सामाजिक बंधुओं उपस्थित थे।रैली के दौरान वंदेमातरम, भारत माता की जय घोष होती रही।श्री बजरंग व श्री शंकर मंदिर ट्रस्ट कसेरा समाज व्दारा 15 अगस्त को ट्रस्ट के न्यासियों व्दारा समाज के स्वत्रंता संग्राम सेनानियों को स्मरण कर सम्मान किया जायेगा।