Type Here to Get Search Results !

Video

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर भाजपा ने निकाली मौन रैली


नर्मदापुरम। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अंतर्गत भाजपा जिला नर्मदापुरम कार्यालय से 14 अगस्त रविवार को सांयकाल 5.30 बजे नर्मदापुर मंडल ने मौन जुलूस निकाला। भाजपा जिला महामंत्री एवं कार्यक्रम प्रभारी प्रसन्ना हर्णे ने बताया की 14 अगस्त 1947 को भारत की संस्कृति विरासत, सभ्यता, मूल्यों, तीर्थों का कोई ज्ञान नहीं था, उन्होंने मात्र तीन सप्ताह में सदियों से एक साथ रह रहे लोगों के बीच सरहद खींच दी। भारत-पाकिस्तान के विभाजन का दर्द आज भी लोग नहीं भूले है। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों भाई-बहनों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गवानी पड़ी। मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे ने बताया कि मौन जलूस भाजपा कार्यालय, रामजी बाबा समाधि, टैक्सी स्टैण्ड, सतरास्ता होते हुए इंदिरा चौक, इतवारा बाजार, हीरो होण्डा चौराहा  से वापस जिला कार्यालय पर आकर समाप्त हुआ। जुलूस में जिला प्रभारी राकेश जादौन, अखिलेश खंडेलवाल, शंभू सोनकिया, राजेश तिवारी, सुनील राठौर, लोकेश तिवारी, अमित महाला, सिम्मी पटेल, सागर शिवहरे पूनम मेषकर वंदना चुटीले, निर्मला हंस राय, वंदना दुबे, जयबाला निगम, प्रशांत तिवारी, अर्पित मालवीय, मजीद खान, मुकेश नागर, राहुल ठाकुर, समर्थ चौरसिया, सौरभ यादव राम रजक, श्रीराम सगर, लोकेश बिश्नोई जतिन यादव शुभम दीवान, अलताफ अली सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.