कलेक्टर ,एसपी ने स्कूली बच्चों के साथ किया भोजन
August 15, 2022
0
नर्मदापुरम्। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी शासकीय स्कूलों में बच्चों को विशेष मध्यान भोजन दिया गया। कलेक्टर नर्मदापुरम श्री नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह ने भी शासकीय कृषि उच्चतर माध्यमिक शाला पवारखेड़ा पहुंचकर यहां स्कूली बच्चों के साथ भोजन ग्रहण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राधा बाई पटेल , जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर मनोज सिंह ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, एसडीएम श्रीमती वंदना जाट, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मोहिनी शर्मा, एसडीओपी शिवेंदु जोशी, पराग सैनी, जिला शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार इंगले सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।