Type Here to Get Search Results !

Video

ग्राम पंचायत डापका में सामाजिक अंकेक्षण विशेष ग्राम सभा का आयोजन संपन्न

नर्मदापुरम्/ पिपरिया (संतोष त्रिवेदी) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 मे कराए गए कार्यों के  सामाजिक अंकेक्षण त्रिस्तरीय  सत्यापन पश्चात सामाजिक अंकेक्षण विशेष ग्राम सभा का आयोजन ग्राम पंचायत भवन में फूल सिंह मेहरा की अध्यक्षता में सरपंच श्रीमती विनीता ऊईके  एवं पंच श्रीमती भुरिया बाई की उपस्थिति में हुआ। ग्राम सभा में वित्तीय वर्ष 2020-21के दौरान कराए गए सामुदायिक एवं हितग्राही  मूलक कार्यों का वाचन ग्राम सामाजिक एनिमेटर कुमारी नसरीन खान ने ग्राम सभा में  किया ! सामाजिक अंकेक्षण विशेष ग्राम सभा मे नोडल अधिकारी मनेंद्र सिंह राजपूत कार्यवाही लेखक प्रदीप सोनी,पटवारी श्रीमती नीतू श्रीवास्तव क्रियान्वयन समिति से जुड़े सरपंच, ग्राम रोजगार सहायक धनराज मेहरा  ग्राम सामाजिक एनिमेटर श्रीमती गीता मेहरा, शिवम शर्मा, छिदामी लाल ,नन्हे लाल ठाकुर, राजकुमार, आशाबाई, अनसुईया बाई, प्रेम कुमार सहित ग्रामीण जन विशेष रूप से  उपस्थित थे ।सामाजिक अकेक्षंण विशेष ग्राम सभा मैं विकास खंड समन्वयक राजेश  ग्यारसे ने भी प्रतिभागिता की।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.