नर्मदापुरम्। केंद्रीय विद्यालय पचमढ़ी के प्राचार्य रजनीश कुमार सिंघई ने वर्ष 2017 को केंद्रीय विद्यालय पचमढ़ी में कार्यभार ग्रहण किया था।बताया जा रहा है कि आज 25/08/ 22, को 6 वर्ष पश्चात पुन: वे जीसी एफ केंद्रीय विद्यालय जबलपुर पोस्टिंग जा रहे हैं ।इनका 6 वर्ष का कार्यकाल केवी पचमढ़ी में अति उत्तम रहा प्राचार्य द्वारा विद्यालय मैं एक पीपल वृक्ष रोपण समस्त स्टाफ के साथ मिलकर किया गया । कक्षा 6 की छात्रा कुमारी वैष्णवी नागोत्र , एवं कक्षा सातवीं के छात्र लक्ष्मण द्वारा वृक्षारोपण का कार्य संपन्न कराया गया । इस गरिमामय कार्यक्रम में विद्यालय के उप प्राचार्य एमके विश्वकर्मा, श्रीमती आरती त्रिपाठी, मधु जैन , महेश बिरला, प्रकाश गादरी, मनराज मीणा , रविंद्र सिंह,सोहन ठाकुर, श्रीमती देवी दास रहे ।इस गरिमामय कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से लेब असिस्टेंट कमलेश सीहोते राकेश मर्सकोले का सराहनीय योगदान रहा ।अंत में सभी का आभार कमलेश सिहोते ने वयक्त किया ।
केंद्रीय विद्यालय पचमढ़ी के प्राचार्य का स्थानांतरण,किया वृक्षारोपण
August 25, 2022
0