आधार सीडिंग कार्य में लापरवाही बरतने पर 11 बीएलओ को नोटिस जारी
August 24, 2022
0
नर्मदापुरम्/ सिवनीमालवा।कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदा पुरम द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार मतदाता सूची को मतदाता के आधार से समय सीमा में लिंक किया जाना है। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 136 के 11 लापरवाह बीएलओ द्वारा उक्त कार्य नहीं किया जा रहा है अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सिवनी मालवा अनिल कुमार जैन के द्वारा 11बीएलओ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। 23 अगस्त को सुपरवाइजरों की बैठक आयोजित की गई थी। सभी सुपर वाइजर द्वारा अपने अपने सेक्टर की प्रगति के बारे में बताया गया था जिन 11 लापरवाह बीएलओ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। उसमें राजेश जाट मतदान केंद्र क्रमांक 17, विशाल यादव मतदान केंद्र क्रमांक 41, हरिओम चौरे मतदान केंद्र क्रमांक 113, नरेंद्र मालवीय मतदान केंद्र क्रमांक 99, दिनेश साघ मतदान केंद्र क्रमांक 184, महेश लववंशी मतदान केंद्र क्रमांक 60, राजेश उईके मतदान केंद्र क्रमांक 272, कुंवर सिंह कीर मतदान केंद्र क्रमांक 189, शिवराम खीर मतदान केंद्र क्रमांक 101, दिनेश चौरे मतदान केंद्र क्रमांक 203 तथा प्रदीप आरसे मतदान केंद्र क्रमांक 308 को प्रथम कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि आपके विरुद्ध निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पीजीआर सेल पर आपके मतदान केंद्र क्षेत्र से शिकायत प्राप्त हुई है कि आपके द्वारा निर्वाचन कार्य नहीं किया जाकर अनावश्यक रूप से राजनीति किए जाने के साथ-साथ अपना प्रभुत्व दिखाए जाने का प्रयास किया जाता है जो की कदाचरण होकर दंड की श्रेणी में आता है निर्वाचन कार्य प्रभावित किए जाने एवं कदा चरण का दोषी मानकर आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाए तीन दिवस में स्पष्टीकरण मांगा गया है।