नर्मदापुरम्। जिले के ऊर्जावान पुलिस कप्तान डाॅ गुरूकरण सिह के दिशा निर्देशन मे एव एएसपी अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में व ट्राफिक डीएसपी संतोष मिश्रा के कुशल नेतृत्व में यातायात निरीक्षक आशीष पवार ने प्रदेश स्तर पर चलाये जा रहे सडक सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज आटो चालकों को यातायात नियमों और यात्री सुरक्षा के प्रति जागरूक किया एवं अन्य लोगों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक और उत्प्रेरित करने के लिए आटो चालकों एवं यातायात पुलिस की संयुक्त जागरूकता रैली निकाली गई।रैली यातायात थाने से प्रारंभ हो कर मीनाक्षी चौक , टैक्सी स्टैंड सतरस्ता होते हुए शहर भ्रमण उपरांत कोठी बाजार रोड होते हुए वापस यातायात थाने पर समाप्त हुई।रैली के आगे आगे यातायात नियमों के प्रति जागरूकता वाले गीत के साथ थाना प्रभारी यातायात आशीष पवार और उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष चल रहे थे । एवं पीछे यूनिफॉर्म धारण किये आटो चालको की आटो की लाइन थी।उल्लेखनीय है कि यातायात पुलिस आटो चालकों को यात्री सुरक्षा के प्रति जबाबदेह बनाने के लिए यूनिफॉर्म, आटो में ड्राइवर की जानकारी, वाहन का नंबर और चालकों के चरित्र सत्यापन के लिए पिछले कुछ समय से लगातार प्रयासरत है।उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष मिश्रा ने बताया कि 22 से 28 अगस्त तक चलने वाले यातायात सप्ताह में लागातार जागरूकता अभियान शहर और ग्रामीण स्तर पर चलाया जा रहा हैं,इस संबंध में वरिष्ठ स्तर पर सभी थाना प्रभारी गण को निर्देश जारी किया गया है।यातायात प्रभारी आशीष पवार ने कहा कि शहर एवं जिले की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने के साथ ही यातायात सप्ताह में जागरूकता संबंधी विभिन्न कार्यक्रम सप्ताह भर चलाये जाएंगे, सप्ताह के दौरान ट्रेफिक इंफोर्समेंट की बजाय ट्रैफिक अवेयरनेस पर जोर दिया जावेगा।
नर्मदापुरम् मे ट्राफिक पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व मे निकली आटो रिक्शा के साथ यातायात जागरूकता रैली
August 24, 2022
0