केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम् में शुद्ध मिट्टी ( ईको फेन्डली ) गणेश प्रतिमा का निर्माण
नर्मदापुरम् (नेहा मालवीय)। केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम् में गणेश उत्सव के पर्व के लिए जिला प्रशासन के मंशाअनुसार जेल अधिकारियों के निर्देशन में बंदियों की टीम द्वारा मिट्टी की गणेश प्रतिमा ( ईको फेन्डली गणेश ) का निर्माण किया जा रहा है।जिसे प्राकृतिक रंगों से सजाया जा रहा है।आधे फीट से लेकर तीन फीट की उचांई तक लगभग 200 आकर्षक गणेश प्रतिमाओं का निर्माण किया जा रहा है।जिन्हें बिक्री हेतु रखा जायेगा।बताया जा रहा कि संस्थायो द्वारा मांग अनुरूप दिनांक 20/08/2022 गणेश प्रतिमाओं हेतु आर्डर बुक किये जा सकते है।इन प्रतिमाओं की दर रू. 30 से रु .200 तक रखी गई है । तक पूर्व में भी बंदियों द्वारा नर्मदा संरक्षण हेतु नवाचार के तहत आटे के दीपकों का निर्माण किया गया है एवं वर्तमान में जेल बगीचे में बंदियों द्वारा वर्मी कम्पोस्ट खाद एवं जेल नर्सरी में विभिन्न प्रकार के लगभग 50,000 पौधे तैयार किये गये है । जिन्हें कम दर पर बिक्री हेतु रखा गया है ।