नर्मदापुरम्/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग नर्मदापुरम द्वारा संचालित हॉकी टर्फ मैदान पर अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों को अब देश के हॉकी संस्थानों में खेलने का अवसर मिलने लगा है। कोच जय सिंह भदोरिया एवं पवन सिंह के अथक प्रयास एवं मेहनत से पूर्व में हॉकी फीडर सेंटर के प्रतियोगिता में भोपाल के हॉकी सेंटरों की टीमों को हराकर नर्मदापुरम चैंपियन बना था। आज मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी के लिए टर्फ मैदान के दो खिलाड़ियों कृष्णा दुबे एवं सत्यम सोलंकी का चयन हुआ है । जो मध्य प्रदेश राज्य पुरुष हॉकी अकादमी भोपाल में रहकर अभ्यास करेंगे। इसी प्रकार एक बालिका निर्मला सेगवार भारत की टॉप मोस्ट अकादमी में उच्च प्रशिक्षण केंद्र उड़ीसा में चयनित हुई है जो भारत के बड़े-बड़े खिलाड़ियों का अभ्यास केंद्र है । मध्य प्रदेश राज्य महिला फाइनल ट्रायल के लिए नर्मदापुरम की , तीन बालिका खिलाड़ी टिया चारू और संजना मध्यप्रदेश राज्य अकादमी में 32 महिला खिलाड़ियों के साथ ग्वालियर मैं अभी प्रशिक्षण ले रही हैं उनका फाइनल चयन होना अभी बाकी है। सभी खिलाड़ियों को जिला खेल अधिकारी उमा पटेल, समन्वयक महेंद्र पचलानिया, जयश्री रैकवार एवं सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों ने बधाइयां प्रेषित की हैं।*
मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी के लिए जिले के खिलाड़ी कृष्णा दुबे एवं सत्यम सोलंकी का हुआ चयन
August 17, 2022
0