*नर्मदापुरम में अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही ,16 पेटी देशी शराब प्लेन, 3 पेटी अग्रेजी शराब विस्की 1 पेटी बियर जप्त*
August 17, 2022
0
नर्मदापुरम।जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण,परिवहन,विक्रय एवं निर्माण की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में गठित विशेष उड़नदस्ते द्वारा नर्मदा पुरम शहर के बाबई रोड स्थित पटवारी कॉलोनी एवं नारायण नगर के दो संदिग्ध रहवासी मकानों की तलाशी ली गई । तत्सबंध मे जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर ने बताया कि कार्यवाही के दौरान बाबई रोड स्थित रहवासी मकान से 16 पेटी देसी सादा शराब जप्त कर , मौके पर उपस्थित आरोपी राजेश सराठे पिता रामेश्वर सराठे पर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.2(क) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जावेगा।आबकारी दल ने नारायण नगर के रहवासी मकान की तलाशी में 2 पेटी गोवा व्हिस्की , एक पेटी o.c. एवं एक पेटी कैन बियर जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.1(क) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।जप्त की गई सामग्री की अनुमानित कीमत 81500/- रुपया है।उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी एन .पी .सिंह एवं विनोद सलाम के नेतृत्व में आबकारी टीम के आबकारी उप निरीक्षक सुयश फौजदार वासुदेवाचार्य त्रिपाठी राजेश साहू हेमंत चौकसे आबकारी मुख्य आरक्षक नर्मदा प्रसाद मेहरा आबकारी आरक्षक धर्मेंद्र वारंगे, विकास लोखंडे एवं पुलिस लाइन स्टाफ आदि के द्वारा की गई।