Type Here to Get Search Results !

Video

नर्मदापुरम् के समीपवर्ती ग्राम पांजरा कलां मे चित्रकलां में युवाओं ने हिस्सा लिया एवं पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता की शपथ ली


ननर्मदापुरम्(नेहा मालवीय)।नेहरु युवा केंद्र विकास खंड नर्मदापुरम द्वारा  जिला स्तर पर चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।नर्मदापुरम ब्लाक के  राष्ट्रीय युवा  स्वयंसेवक साहिल  तिलोटिया ने बताया कि ग्राम पांजरा कलां  मे चित्रकलां में युवाओं ने हिस्सा लिया एवं पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता की शपथ ली। प्राचार्य शिशिर दीवान ने कहा कि प्रकृति संरक्षण और स्वच्छता में जनभागीदारी सबसे महत्वपूर्ण है हम सभी ग्राम वासियों की मदद से अपने गांव को स्वच्छ सुंदर एवं हरा भरा बनाने का पूरा प्रयास करेंगे। प्राध्यापक उमा सिंघानिया ने स्टूडेंट को प्रेरित करने के लिए ग्राम स्तर पर भी जागरुकता अभियान चलाए जाएंगे ताकि आम जनमानस में स्वच्छता के प्रति जागरुकता आ सके। कार्यक्रम प्रभारी एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक साहिल तिलोटिया ने बताया  कि चित्रकलां प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आदर्श चौरे द्वितीय स्थान प्राची चौरे तृतीय स्थान मोहिनी बरेले का रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राध्यापक करुणा गुप्ता एवं हितेश चौधरी एवं अनीता मलाजपुरे ने की।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.