नर्मदापुरम/ कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार कार्यालय कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा उपस्थित विभागीय अधिकारियों, बाल देखरेख संस्था के प्रतिनिधियों, बाल कल्याण समिति सदस्यों एवं चाइल्ड लाइन से बाल संरक्षण के क्षेत्र में आ रही समस्याओं एवं चुनौतियों पर विस्तार चर्चा की। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि बच्चों की देखरेख एवं उनके सर्वांगीण विकास में आने वाली बाधाओं का विभाग एवं संबंधित संस्थाएं मिलकर त्वरित समाधान करें। इन बच्चों के पुनर्वास , खेलकूद सहित व्यवासियक प्रशिक्षण के लिए भी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाए। बाल संरक्षण के लिए चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर सहित सूचना के अन्य माध्यमों को और अधिक सशक्त बनाए।कलेक्टर श्री सिंह इन बच्चों को नशे की लत से बचाने के लिए आवश्यक प्रचार-प्रसार करने एवं स्टेशनरी तथा अन्य दुकानो जहाँ व्हाइटनर, स्लोचिन आदि का विक्रय किया जाता हैं इन पदार्थों को छोटे बच्चों को परिजनो के साथ में ही आने पर ही दिये जाने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त कलेक्टर श्री सिंह द्वारा बाल देख रेख संस्थाओं एवं बाल कल्याण समिति सदस्यों से भी विस्तार से चर्चा कर बाल संरक्षण की दिशा में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह , जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ललित डेरिया सहित सभी संबंधित विभागों के जिला अधिकारी एवं बाल कल्याण समिति के सदस्य उपस्थित रहे ।
बाल संरक्षण की दिशा में आने वाली समस्याओं का त्वरित समाधान करें: कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ,,,जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित
August 29, 2022
0