Type Here to Get Search Results !

Video

पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मण्डल के 37 स्टेशनों पर "स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट" नियुक्त करने हेतु आवेदन आमंत्रित

नर्मदापुरम्। भोपाल मंडल द्वारा भोपाल मंडल के क्षेत्राधिकार में आने वाले 37 स्टेशनों पर स्टेशन  टिकट बुकिंग एजेंट की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जो दिनांक 05/09/2022 के 15.00 बजे से पूर्व तक स्वीकार किये जायेंगे। इन स्टेशनों में शिवपुरी, सांची, मंडी बामोरा,व्यावरा - राजगढ़, छनेरा, खिरकिया, मंडीदीप, मुंगावली, शाजापुर, टिमरनी, पचोर रोड, चाचौड़ा बीनागंज,बीड़, गुलाब गंज, ओबेदुल्लागंज, तलवड़िया, कुंभराज, कोलारस, सारंगपुर, बरखेड़ा, बदरवास, भिरंगी, बरुद, चारखेड़ा खुर्द, चारखेड़ा, धरमकुंडी, डोलरिया, कुरवाई केथोरा,महादेव खेड़ी, मिसरोद मथेला, पलासनेर, पगढाल,पवारखेड़ा सुरगावं बंजारी,सुमेर एवं सूखी सेवनियाँ  शामिल हैं।इन सभी स्टेशनों में रेल प्रशासन द्वारा तय किये गए समय के लिए स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (एस.टी. बी.ए.)की नियुक्ति की जाएगी। चुने गए स्टेशन पर टिकट बुकिंग एजेंट स्टेशन पर यात्रियों को अनारक्षित यात्रा टिकट (यूटीएस), प्लेटफॉर्म टिकट एवं सीजन टिकट सहित सभी प्रकार के गैर रियायती अनारक्षित टिकट जारी जर सकेंगे तथा स्टेशन मास्टर के अनुमोदन के पश्चात रियायती अनारक्षित टिकट भी जारी कर सकेंगे।इस योजना से सम्बंधित पूर्ण विवरण आवेदन पत्र का प्रारूप, योग्यता एवं शर्तें आदि की जानकारी के लिए वेबसाइट www. wcr. indianrailways. gov.in पर जाकर सर्च कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.