Type Here to Get Search Results !

Video

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने दिए निर्देश कहा अवैध उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें

नर्मदापुरम/ अवैध उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। सभी एसडीएम अपने यहां सुनिश्चित करें कि किसी भी दशा में अवैध उत्खनन ना हो। तवा एवं दूधी नदी पर विशेष मॉनिटरिंग की जाए। यह निर्देश कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में विभिन्न योजनाओं एवं समसामयिक विषयों पर विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने एमपीआर डीसी सहित अन्य सड़क निर्माण एजेंसियो को बारिश के कारण प्रभावित हुए पुल पुलिया पर मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे सहित अन्य मार्गों पर सड़क सुरक्षा के लिए भी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाए। संबंधित विभाग सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें।उन्होंने बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए बिजली के तारों एवं खंबो की मरम्मत करने के निर्देश एमपीईबी को दिए।बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने आयुष्मान योजना की प्रगति की जनपदवार एवं निकायवार संख्या की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में शिथिलता ना बरतें। उन्होंने अभियान चलाकर पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग सहित समस्त जनपद सीईओ एवं सीएमओ को दिए। उन्होंने कहा कि योजना अंतर्गत प्रगति की डेली रिपोर्ट प्रेषित की जाए। मूंग उपार्जन की समीक्षा कर कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम एवं उपार्जन संबंधी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में सुव्यवस्थित ढंग से मूंग उपार्जन किया जाए। मूंग उपार्जन में गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने गनेरा सोसाइटी की निरंतर शिकायत के चलते वहां से उपार्जन केंद्र हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जितने मैसेज किसानों को प्रेषित किया जा रहे हैं उसी अनुरूप किसानों की खरीदी सुनिश्चित कराएं। बैठक में बताया गया कि जिले में अभी तक 11290 मीट्रिक टन मूंग उपार्जन किया जा चुका है।कलेक्टर श्री सिंह ने राशन वितरण कार्य की समीक्षा कर निर्देशित किया कि हितग्राहियों को राशन प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। उन्होंने पिपरिया के दूरस्थ डोलनी ग्राम में मार्ग बनाए जाने के लिए एसडीएम पिपरिया को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिले के सभी नेटवर्क विहीन क्षेत्रों को नेटवर्क से जोड़ा जाएं। ऐसे शैडो एरिया को चिन्हित कर जानकारी बीएसएनएल को उपलब्ध कराएं। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने स्वामित्व योजना,मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना. संबल 2.0  योजना की भी विस्तार से समीक्षा कर इन योजनाओं में लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की विभागवार समीक्षा कर कलेक्टर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण किया जाए। आम जनों की शिकायतों के निराकरण में कोताही ना बरतें। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक के प्रारंभ में तवा, बारना एवं बरगी जलाशय में जलभराव एवं डिस्चार्ज की स्थिति की भी जानकारी ली। उन्होंने मौसम विभाग द्वारा जारी आगामी 2 दिवसों में बारिश की अनुमान को देखते हुए अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी पर्वों के दौरान भी कानून व्यवस्था के लिए सभी एसडीएम को निर्देशित किया।बैठक में अपर कलेक्टर मनोज सिंह ठाकुर सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे। सभी एसडीएम वर्चुअली बैठक में शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.