नर्मदापुरम।जिले के पुलिस कप्तान डाॅ गुरूकरण सिह के दिशा निर्देशन मे एव एएसपी अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में व एसडीओपी चौधरी मदन मोहन के कुशल नेतृत्व में सोहागपुर थाना प्रभारी विक्रम रजक और उनकी टीम ने दो शातिर नक बजन को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। तत्सबंध मे सोहागपुर थाना प्रभारी विक्रम रजक के अनुसार दो शातिर नकबजनो को जिला बहराइच उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। विगत दिनो सोहागपुर एवं शोभापुर में किराना एवं खाद बीज की दुकानो मे हुई नकबजनी की वारदातो का खुलासा किया गया है।बताया गया कि विगत दिनो सोहागपुर मे मोहन ट्रेडर्स किराना व्यवसायी एवं काबरा खाद बीज भंडार शोभापुर की दुकानो मे अज्ञात चोरो द्वारा शटर का ताला तोड़कर नगदी रुपये , चाँदी का सिक्का एवं डीबीआर आदि चोरी कर लिये गये थे ।पुलिस ने दोनो चोरी की वारदातो मे अपराध दर्ज कर गहनता से विवेचना कर रही थी । प्रकरणो की विवेचना के दौरान सोहागपुर पुलिस को घटना स्थल से कई अहम एवं तकनीकी साक्ष्य प्राप्त हुये थे । जिनके आधार पर सोहागपुर पुलिस को आरोपीगण सेबू अली पिता कलिया उम्र 22 साल निवासी ग्राम किशुनपुर मीठा थाना रामगाँव जिला बहराइच उत्तर प्रदेश एवं मुजीफ पिता महमूद अली उम्र 27 साल निवासी ग्राम किशुनपुर मीठा थाना रामगाँव जिला बहराइच उत्तर प्रदेश के उक्त दोनो नकबजनी की बारदातो मे शामिल होने के पुख्ता साक्ष्य प्राप्त हुए । जिनके आधार पर वरिष्ठ अधिकारियो से अनुमति प्राप्त कर एक पुलिस टीम को जिला बहराइच उत्तर प्रदेश रवाना किया गया। पुलिस टीम के द्वारा स्थानीय पुलिस का सहयोग लेकर ग्राम किशुनपुर मीठा थाना रामगाँव जिला बहराइच उत्तर प्रदेश से उक्त दोनो आरोपीगणो को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उक्त दोनो आरोपीगणो के द्वारा सोहागपुर एवं शोभापुर मे नकबजनी की वारदात करना स्वीकार किया।दोनो आरोपियो से नकबजनी मे चोरी गया 1 चाँदी का सिक्का बजनी करीबन100 ग्राम कीमती करीबन 5200 / - रुपये एवं नगदी रुपये 51,330 / - बरामद किये गये है। उक्त दोनो आरोपियो को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विक्रम रजक, निरीक्षक सुरेश फरकले ( सायबर ) ,उनि वर्षा धाकड़ , उनि विपिन पाल,उनि दीपक भोंडे ,प्र.आर. प्रकाश सिंह ,आर.अंकित साहू ,आर. दीपेश बैराशी,आर.दुर्गेश मालवीय आर.मोहसीन खान,आर.अनिल पाल आर.गुरुप्रसाद पवार,आर. अंकित धनगर आर . अभिषेक नरवरिया,आर. दीपेश सोलंकी , संदीप यदुवंशी आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
सोहागपुर पुलिस ने दो शातिर नकबजनो को जिला बहराइच उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया
August 29, 2022
0