Type Here to Get Search Results !

Video

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर खिलाड़ियों ने मनाया राष्ट्रीय खेल दिवस

नर्मदापुरम्/बनखेड़ी  (संतोष त्रिवेदी)। " राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संत रावतपुरा सरकार हायर सेकेंडरी स्कूल बनखेड़ी मैं  कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल दिवस इस अवसर पर  कार्यक्रम के मुख्यआतिथी नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष  हरीश मालानी द्वारा खेल दिवस के उद्घाटन पर उत्कृष्ट खिलाड़ियों को शील्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर हरीश मालानी ने अपने उद्बबोधन मे  खेल को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल की है अब हर वर्ष वसंत पंचमी मेले में नगर के सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए विकासखंड स्तर पर खेलों का बड़ा आयोजन किया जाएगा। ब्लॉक खेल समन्वयक देवेंद्र उरहा ने बताया कि खेल दिवस का आयोजन 29 अगस्त से 31 अगस्त तक मनाया जाएगा ।समापन अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुनीता वाधवा ने खिलाड़ियों को बधाई दी एवं खेल से होने वाले लाभ के बारे में समझाइश देते हुए कहा कि विकास खंड स्तर पर होने वाले खेलों में सभी स्कूलों के खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग ले इस अवसर पर रावतपुरा स्कूल के प्रभारी प्राचार्य सुमित मिश्रा ब्लॉक खेल समन्वयक देवेंद्र उरहा, खेल संघ अध्यक्ष राजेश स्वामी, ब्लॉक योगा प्रभारी राजकुमार पाली,खेल शिक्षक बारेलाल अमोले, नीरज बाथरे सरस्वती स्कूल , नीरज बाथरे रावतपुरा स्कूल, प्रभात पटेल सेंट मैरी स्कूल एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.