Type Here to Get Search Results !

Video

कटनी-बीना रेल खंड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते अनेक ट्रेने प्रभावित


नर्मदापुरम्।  पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मंडल के कटनी-बीना रेल खंड पर रेल लाइन तिहरीकरण कार्य के तहत ईसरवारा और नरिया वली स्टेशनों  पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किये जाने के कारण इस खंड से गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त और परवर्तित करने का निर्णय लिया गया है।
*निरस्त होने वाली रेलगाड़ियां-*
 गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस दिनांक 02.09. 2022 एंव 03.09. 2022 तथा गाड़ी संख्या 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस दिनांक 03.09. 2022 एंव 04.09.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 11272/11271 भोपाल-इटारसी- भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 02.09. 2022 एंव 03.09. 2022 को दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 01.09.2022 से 03.09.2022 तक तथा गाड़ी संख्या 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 02.09. 2022 से 04.09.2022 तक  अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। 
*परिवर्तित मार्ग से चलने वाली रेलगाड़ियाँ-*
 दिनांक 03.09.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02185/02186 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर गन्तव्य को जाएगी।दिनांक 02.09. 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11704 डॉ.अम्बेडकर नगर- रीवा र एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदराम नगर-भोपाल- इटारसी -जबलपुर-कटनी होकर गन्तव्य को जाएगी। दिनांक 02.09. 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर- सोमनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर- इटारसी-भोपाल तथा दिनांक 03.09.2022 को अपने  प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या11465 सोमनाथ -जबलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-इटारसी होकर गन्तव्य को जाएगी।  दिनांक 01.09.2022 एवं 03.09.2022 को अपनेप्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22911 इंदौर-हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदा रामनगर-भोपाल-इटारसी- जबलपुर- कटनी होकर गन्तव्य को जाएगी। दिनांक 01.09.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22912 हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदा रामनगर होकर गन्तव्य को जाएगी। दिनांक 01.09.2022 एवं 02.09.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी- जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदा रामनगर होकर गन्तव्य को जाएगी। दिनांक 02.09.2022 एवं 03.09. 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदा रामनगर-भोपाल- इटारसी- जबलपुर-कटनी होकर गन्तव्य को जाएगी।  दिनांक 02.09.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15560 अहमदाबाद -दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदराम नगर-भोपाल -इटारसी-जबलपुर- कटनी होकर गन्तव्य को जाएगी।रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.