नर्मदापुरम ।अधिवक्ता संघ के सचिव मनोज जराठे ने बताया कि आज टीसीआई फाउंडेशन की टीम द्वारा जिला न्यायालय एवं नर्मदापुरम अधिवक्ता संघ के सदस्यों एवं परिजनों को 20 मई 2022 से 26 मई 2022 तक सफलतापूर्वक टीकाकरण शिविर का आयोजन किये जाने पर उनके सराहनीय प्रयासों के लिए नर्मदापुरम अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ मार्गदर्शक मंडल के सदस्यों के द्वारा टी सी आई फाउंडेशन के सदस्यों डी सी प्रिया जोशी ,डी ई ओ राजश्री शुक्ला,एस एन गौरी चौहान,एवं रामकुमार की कड़ी मेहनत और धैर्य की सराहना करते हुए प्रशंसा पत्र अधिवक्ता संघ अध्यक्ष के के थापक एस एस ठाकुर वी के चौहान, विनोद दीवान,के के जराठे,द्वारा दिए गए। इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा सह सचिव सुरेंद्र सिंह राजपूत ग्रंथपाल श्रीप्रकाश दुबे कार्य कारिणी सदस्य सी के कुरापा,रितेश विश्वकर्मा राजेश चौरे,विजेंद्र सिंह राजपूत श्रीमती क्षमा चौहान,श्रीमती पूजा अवस्थी, एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अजय तिवारी,राजीव दुबे, विश्वेश्वर तिवारी, राजू मिश्रा नितेश गौर, सौरभ तिवारी संजेश सिंह राजपूत मुन्नालाल गौर,मुकेश चौरे राजेश मालवीय, भूपेंद्र वर्मा अभिषेक दीक्षित,गुमान सिंह मांडले,नीता चौधरी दीप्ति राठौर एवं अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे
टीसीआई फाउंडेशन के सदस्यों को नर्मदापुरम अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ मार्गदर्शक मंडल के सदस्यों के द्वारा प्रशंसा पत्र दिये गये
August 30, 2022
0