नर्मदापुरम।नर्मदापुरम् के इतिहास में पहली बार नर्मदापुरम शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 12 एवं 13 नवंबर 2022 को मध्य प्रांत फिल्म प्रोड्यूसर एवं आर्टिस्ट एसोसिएशन एवं शिव कमल सिनेफिल्म एवं कलागढ़ ड्रामा फिल्म सोसाइटी नर्मदा पुरम द्वारा किया जा रहा है | फेस्टिवल में 1 लाख का नगद पुरस्कार रखा गया है | शॉर्ट फिल्म के विषय नर्मदा पुरम की सांस्कृतिक विरासत एवं धरोहर ,वोकल फाॕर लोकल ,परिवार एवं रिश्तो का महत्व जल जंगल जमीन ( पर्यावरण) ,नारी तू नारायणी (महिला सशक्तिकरण ) नशे से होने वाले दुष्परिणाम मध्य प्रदेश के क्षेत्रीय क्रांतिकारी विषयों पर फिल्म मंगाई जा रही है। इस उपलक्ष्य में नर्मदा अपना अस्पताल के संचालक वरिष्ठ भाजपा नेता एवं कलागढ़ ड्रामा फिल्म सोसाइटी के संरक्षक डॉ राजेश शर्मा ने फिल्म उत्सव समिति के कलाकारों के साथ पोस्टर का विमोचन तपोभूमि मे किया एवं कार्यक्रम की बधाई दी ।इस अवसर पर गुलशन कुमार कावड़े, संजय श्रोती, वीरेंद्र राजपूत, अंकित सैनी, मनोज राजपूत ,चिराग ओनकर, तन्मय श्रोती ,राजेन्द्र गिरी , संजय पटैल ,यश शर्मा ,सत्यम चौधरी,प्रदीप सिंह सौलंकी उपस्थित रहे ।
डॉक्टर राजेश शर्मा के द्वारा नर्मदा पुरम फिल्म फेस्टिवल 2022 का पोस्टर विमोचन किया गया
August 30, 2022
0