Type Here to Get Search Results !

Video

त्रिनेत्र गणेश मेला के अवसर पर मेमू स्पेशल ट्रेन की सुविधा

*नर्मदापुरम् *। रेल प्रशासन यात्रियों को बेहतर रेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सदैव तत्पर रहता है। इसी तारतम्य में रणथंभौंर सवाई माधोपुर में लगने वाले त्रिनेत्र गणेश मेला  के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 01603/01604  कोटा-भरतपुर- कोटा के बीच तीन- तीन ट्रिप मेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।गाड़ी संख्या 01603  कोटा से भरतपुर मेला मेमू स्पेशल ट्रेन दिनांक 30.08.2022 (मंगलवार), 31.08. 2022 (बुधवार) एवं  01.09.2022 (गुरुवार) को कोटा स्टेशन से 19.10 बजे प्रस्थान कर, लाखेरी 20.00 बजे, इन्द्रगढ़ सुमेरगंज मण्डी 20.13 बजे, सवाई माधोपुर 20.45 बजे,मलारना 21.14 बजे, गंगापुर सिटी 21.50 बजे, श्री महावीरजी 22.23 बजे, हिण्डौनसिटी 22.35 बजे, बयाना 23.03 बजे और अगले दिन  00.15 बजे भरतपुर स्टेशन पहुँचेगी।इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01604 भरतपुर से कोटा मेला मेमू स्पेशल ट्रेन दिनांक 31.08.2022 (बुधवार), 01.09. 2022 (गुरुवार) एवं 02.09.2022 (शुक्रवार) को भरतपुर स्टेशन से 00.40 बजे प्रस्थान कर, बयाना  01.13 बजे, हिण्डौनसिटी 01.38 बजे, श्री महावीर जी 01.50 बजे, गंगापुर सिटी 02.50 बजे, मलारना 03.23 बजे, सवाई माधोपुर 03.50 बजे,  इन्द्रगढ़ सुमेरगंज मण्डी 04.23 बजे , लाखेरी 04.35 बजे और 06.00 बजे कोटा स्टेशन पहुँचेगी। इस गाड़ी में  मेमू कार सहित कुल 08 कोच रहेंगे।रेलवे प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा -निर्देशो का कृपया पूरी तरह पालन करें।     

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.