Type Here to Get Search Results !

Video

नर्मदापुरम् मे यातायात सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस ने निकाली हेलमेट जागरूकता बाइक रैली

नर्मदापुरम्।  प्रदेश स्तर पर चलाये जा रहे सडक सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत  नर्मदापुरम मे जिला पुलिस कप्तान डाॅ गुरूकरण सिह के दिशा निर्देशन मे एव एएसपी अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में व ट्राफिक डीएसपी संतोष मिश्रा और एसडीओपी पराग सैनी के कुशल नेतृत्व में पुलिस द्वारा  बाइक रैली का आयोजन किया गया।तत्सबंध मे ट्राफिक डीएसपी संतोष मिश्रा ने बताया कि यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट उपयोग के प्रति जागरूक और उत्प्रेरित करने के लिए बाइक रैली निकाली गई।बाइक रैली को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने फ्लैग दिखा कर पुलिस लाईन से रवाना किया।रैली पुलिस लाईन से प्रारंभ हो कर चक्कर रोड, माला खेड़ी,कोठी बाजार इंदिरा चौक सतरस्ता, रसूलिया मीनाक्षी चौक और हरियाली तिराहा होते हुए भ्रमण देहात थाने पर सम्पन्न हुई।रैली के आगे आगै यातायात नियमों के प्रति जागरूकता वाले गीत के साथ इंटरसेप्टर मोबाइल चल रही थी।बाइक रैली में उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष मिश्रा, एसडीओपी नर्मदापुरम पराग सैनी, उप पुलिस अधीक्षक अजाक रोहित राठौर, यातायात प्रभारी निरीक्षक आशीष पवार, टीआई कोतवाली संतोष सिंह चौहान, देहात टीआई संजय चौकसे, सूबेदार विनय अडलक, सूबेदार सूरज जामरा के साथ कोतवाली, देहात, यातायात थाने और पुलिस लाईन के अधिकारी और कर्मचारी सम्मिलित हुए।22 से 28 अगस्त तक चलने वाले यातायात सप्ताह में लगातार जागरूकता अभियान शहर और ग्रामीण स्तर पर चलाए जा रहे थे।और जागरूकता संबंधी विभिन्न कार्यक्रम सप्ताह भर चलाये गए , सप्ताह के दौरान ट्रेफिक इंफोर्समेंट की बजाय ट्रैफिक अवेयर नेस पर जोर दिया गया।औपचारिक रूप से आज यातायात सप्ताह का समापन हुआ।उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष मिश्रा ने बताया कि भले ही यातायात सप्ताह का समापन हो गया हो किंतु यातायात जागरूकता अभियान को सतत रूप से जारी रखा जाएगा और स्कूल, कालेज और अन्य स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम लगातार जिले भर में चलाने का प्रयास किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.