नर्मदापुरम्। 28 अगस्त 2022 को ट्रेन मैनेजर नीरज सपकाले भोपाल मंडल के खंडवा-इटारसी खंड के किमी 648/16 पर खिरकिया-भिरंगी खंड में ट्रेन एनईबी/ई लोको 31914 की ब्रेक वैन से नीचे गिर गए।बताया जा रहा है कि पालसनेर में ट्रेन मैनेजर से कोई जवाब नहीं मिलने पर ट्रेन को चारखेड़ा में खड़ा करने के लिए लाया गया।घायल ट्रेन मैनेजर को गाड़ी संख्या 12137 पंजाब मेल से तक हरदा लाया गया और हरदा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उचित इलाज किया गया और उसके बाद उन्हे नर्मदा अस्पताल होशंगाबाद रेफर किया गया।हरदा और होशंगाबाद में इलाज के दौरान स्टेशन मास्टर होशंगाबाद और कुछ अन्य रेलकर्मी उनके साथ थे। सीटी स्कैन और एक्स-रे के बाद कंधे और पैर में फ्रैक्चर देखा जा रहा है। रेलवे डॉक्टर के मार्गदर्शन में इलाज किया जा रहा है। इस मामले को पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल के डीआर एम ने गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। जो नॉक डाउन का कारण सामने आ रहा है।
खिरकिया-भिरंगी खंड में ट्रेन के ब्रेक वैन से नीचे गिरे ट्रेन मैनेजर का उपचार जारी, पमरे के डीआरएम ने दिये जांच के आदेश
August 28, 2022
0