नर्मदापुरम।समीपवर्ती ग्राम रूपापुर मे गांव कै वरिष्ठ छन्नूलाल की अध्यक्षता मे विश्व हिंदू परिषद के 58 वें स्थापना दिवस पर बजरंग दल की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक मे विश्व हिन्दु परिषद् के जिला मंत्री प्रभात तिवारी बजरंग दल जिला संयोजक अनिल मिश्रा, बजरंग दल नगर संयोजक संदीप यदुवंशी,नगर संयोजक दिनेश कीर, सह संयोजक रिंकू रैकवार सहितअन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।जिसमे संगठन विस्तार को लेकर चर्चा की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन मनीष यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के स्थापना का उद्देश्य बताया गया तथा सत्संग एवं जनसेवा के माध्यम से लोगों को जोड़ने के लिए समाज से अनुग्रह किया गया।बैठक मे गॉव के वरिष्ठ लक्ष्मण यादव मानकलाल सरदार यादव,बनवारी ,भागीरथ चौरे,भीम यादव,रमन यादव सहित गजानन चौरे, सूबेदार, बब्लू, आनंद आदि समस्त युवा ग्रामवासी उपस्थित रहे।
विश्व हिंदू परिषद के 58 वें स्थापना दिवस पर बजरंग दल की बैठक सम्पन्न
August 28, 2022
0