आबकारी टीम की पिपरिया क्षेत्र में अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही, 40 बल्क लीटर कच्ची हाथभट्टी शराब सहित 4000 किलो ग्राम महुआ लहान जप्त
August 20, 2022
0
जप्त सामग्री की अनुमति कीमत 326000/- रुपये
नर्मदापुरम् । कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे एव जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विक्रय निर्माण परिवहन संग्रहण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आबकारी टीम ने पिपरिया मे छापामार कार्रवाई कर भारी मात्रा में अवैध शराब सहित महुआ लहान जब्त किया है।तत्सबंध मे जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर ने बताया कि आबकारी दल नर्मदापुरम द्वारा सूचना के आधार पर पिपरिया के कुचबंदिया मोहल्ला में अलग अलग स्थानों पर दबिश की कार्यवाही की गई।इस दौरान 40 लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब 4000 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर मौके पर आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश प्रदेश आबकारी अधिनियम की 1915 की धारा 34(1) के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया।इस मामले में आबकारी टीम द्वारा अवैध शराब कुल 10 प्रकरण कायम कर विवेचना में लिए गए। जप्त सामग्री अनुमति कीमत 3,26,000/ रूपये बताई जा रही है। इस -कार्यवाही मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी एन पी सिंह,विनोद सल्लाम आबकारी उपनिरीक्षक नीलेश पॉवर सुयश फ़ौजदार आर एस राठौर,हेमंत चौकसे आबकारी आरक्षक चोरे,मदन रघुवंशी आर डी शर्मा ,राजेश गौर अखंडे,आदि का सराहनीय योगदान रहा है।