नर्मदापुरम् ( नेहा मालवीय)। देहात थाने के तहत फोरलेन हाइवे पर नर्मदा पुल के समीप कार और बाइक की आमने सामने की जोरदार भिडंत होने पर एक युवक की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही देहात थाना प्रभारी संजय चौकसे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुचे और घायलो को तत्काल अस्पताल पहुंचाया।तत्सबंध मे देहात थाना प्रभारी संजय चौकसे के अनुसार इस सडक दुर्घटना मे मालाखेडी निवासी प्रकाश पिता रेवाराम कहार 35 वर्ष की मौत हो गई है ।वही शिवराज केवट,सचिन कहार,राजेन्द्र कहार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हे उपचार के अस्पताल भिजवाया गया है।सभी पासी मोहल्ला मालाखेडी नर्मदापुरम् के निवासी बताये गये है।
भोपाल - बैतूल जाने वाले फोरलेन नर्मदापुल के पास कार और बाइक के एक्सीडेंट मे एक की मौत तीन घायल
August 21, 2022
0